महाकुंभ में लगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, बैठक के बाद मंत्रियों संग मुख्यमंत्री योगी ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ नगर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और राज्य में निवेश समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग (Yogi Cabinet Meeting Mahakumbh) के बाद बैठक में हुई चर्चा पर जानकारी देते हुए बताया रोजगार को लेकर नई पॉलिसी को बनाने पर चर्चा हुई, इस पॉलिसी में बड़े निवेश को आमंत्रित करने के लिए इंसेंटिव की चर्चा हुई है। इसके साथ ही युवाओं को युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देने की बात पर मंत्रीमंडल की बैठक में चर्चा की गई है।
कैबिनेट बैठक में बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। प्रयागराज के पास चार लेने ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

  • युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देने पर बात
  • प्रयागराज से जुड़े विकास मुद्दों पर चर्चा
  • यूपी की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा
  • प्रयागराज के पास चार लेन ब्रिज को बनाएंगे
  • सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर ब्रिज निर्माण होगा
  • एरोस्पेस और रोजगार पर विशेष चर्चा
  • गंगा एक्सप्रेस को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा
  • प्रयागराज और चित्रकूट के विकास पर चर्चा

पवित्र स्नान के बाद किया पूजन :-
महाकुंभ नगर में बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और डुबकी लगाई। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ ही मंत्रियों ने भी स्नान किया।

सीएम योगी ने स्नान के बाद आरती-पूजन किया। सीएम योगी को देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है और जय गंगा मइया का उद्घोष हो रहा है। सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बहुत ही प्रसन्न हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!