सब्जी वाले का बेटा बना असिस्टेंट डायरेक्टर, कड़ी मेहनत कर क्रैक की MP PCS परीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी पीसीएस 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 18 जनवरी को जारी किया, जिसमें 394 उम्मीदवार चयनित हुए. देवास की रहने वाली दीपिका पाटीदार ने टॉप किया तो पांच अन्य लड़कियों ने भी टॉप-10 में जगह बनाई. ये परीक्षा पास करने वालों में कई ऐसे भी हैं, जो गरीब या साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से वो आज अधिकारी बन गए. आशीष सिंह चौहान भी उन्हीं में से एक हैं, जो एक सब्जी बेचने वाले के बेटे हैं, पर अब वो अधिकारी बन गए हैं. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में.

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 में आशीष ने कुल 841.75 अंक हासिल किए हैं. मुख्य परीक्षा में उन्हें 738.75 अंक और इंटरव्यू में 103 अंक मिले हैं. अपने पहले ही प्रयास में उनका चयन स्कूल शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर (सहायक संचालक) के पद पर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है.

आशीष बताते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है. उनका परिवार एक किराये के मकान में रहता है. उनके पिता सब्जियां बेचने का काम करते हैं, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं. वहीं, उनके बड़े भाई साड़ी की एक दुकान पर काम करते हैं. हालांकि उन्होंने आशीष का पढ़ाई में काफी सपोर्ट किया.

आशीष की शुरुआती पढ़ाई बैरागढ़ के शासकीय स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने हमीदिया कॉलेज से बीए और उसके बाद एमए किया था. फिलहाल वह इंदौर से पीएचडी कर रहे हैं. आशीष बताते हैं कि वह रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करते थे, लेकिन परीक्षा नजदीक आने पर वह समय देख कर पढ़ाई नहीं करते थे बल्कि जितना पढ़ सकते थे, उतना पढ़ते थे.

मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कुल 62 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें 32 महिलाएं शामिल हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर कैटेगरी में सौम्या असती ने टॉप किया है. इस कैटेगरी में आशीष ने 26वां स्थान हासिल किया है, जबकि ओवरऑल उनकी 350वीं रैंक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!