भोपाल। मध्यप्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अल्पना टॉकीज तिराहे पर निर्माणाधीन सड़क एवं नाले का निरीक्षण किया। बगैर सर्वे और प्लानिंग के निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस निर्माण कार्य से पातरा पुल नाले में दबाव बढ़ेगा और भोपाल शहर में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से शहर के 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे। संबंधित अधिकारियों को तत्काल सर्वे और प्लानिंग के पश्चात निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, मेट्रो, ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय व्यापारीगण सहित शेखर साहू, विजय साहू, अर्जुन साहू, कल्लू कुशवाह, दीपेश हैं, फजल भाई, बबलू भाई, दीपक भाई उपस्थित थे।